।।ॐ नमः शिवाय।।-------------+++---------------++++---------By smajsevi Vnita kasnia PunjabAapka bhi parivar टूट रहा हो बिखर रहा हो तो आप आज का यह प्रयोग यह उपाय अवश्य करें इस प्रयोग का असर इसका चमत्कार आप तुरंत दिखेगा।यदि आपके घर मे रोज लड़ाई झगड़े मारपीट एक तरह से दिनचर्या बन चुका है ऐसा तमाशा आपके घर रोज होने लग गया है और अब आपका परिवार टूटने लगा बिखरने लगा है।तो आज का यह प्रयोग आपके घर आपके परिवार के लिए एक वरदान सिद्ध होगा।आपको करना क्या है----------किसी भी शनिवार के दिन आपके घर जितने भी सदस्य हैं उन सभी के पुराने कपड़े का छोटा छोटा टुकड़ा आपको ले लेना है। जिस बच्चे का उम्र दस वर्ष से नीचे है उनके कपड़े आपको नही लेनी है।अब आप किसी पंसारी की दुकान पर जाएं और वँहा से ले आएं कुटम्बी जाल और अब जो कपड़े आपने लिया पुराने कपड़े घर के सदस्यों का उन कपड़ो को एक के ऊपर एक रखकर अब सबसे ऊपर इस कुटम्बी जाल को रख देना है।अब कलावे से इन सबको लपेट देना है इस प्रयोग को शनिवार को करना है शनिवार सुबह सात बजे से रात दस बजे तक आप यह कर सकते हैं।अब इसमें सिंदूर की पांच टिका तिलक इसपर लगाएंगे जो इत्र आपके पास हो थोड़ा सा इसपर इत्र डाल दें। अब इस पोटली को ले कर अपने पूजन कक्ष में जाएं और किसी भी देवी देवता के मूर्ति फोटो के पीछे रख दें।ध्यान रहे साफ सफाई करते वक्त कोई इसे निकाल कर कंही फेंक न दे इसे 21 दिनों तक दोबारा हाथ भी नही लगाना है फिर 22वे दिन इसे किसी नदी तालाब नहर कुंआ सरोवर में ले जाकर विषर्जन करें।यदि आपके यंहा कुंआ नहर नदी सरोवर तालाब नही है तो ऐसे लोग इसे किसी भी नीम या आम के वृक्ष के नीचे जमीन को गढ्ढा खोदकर गड़ा देंगे।इस प्रयोग का रिजल्ट आपको 1 से 2 दिनों के भीतर देखने को मिलेगा सब आपस मे मिलजुलकर रहने लगेंगे।।इस प्रयोग को करने के पश्चात जो परिणाम आपको मिलेगा उससे हमे अवगत अवश्य कराइये।।धन्यवादॐ नमः शिवाय।।ॐ क्लीं कृष्णाय
।।ॐ नमः शिवाय।।
-------------+++---------------++++---------
Aapka bhi parivar टूट रहा हो बिखर रहा हो तो आप आज का यह प्रयोग यह उपाय अवश्य करें इस प्रयोग का असर इसका चमत्कार आप तुरंत दिखेगा।
यदि आपके घर मे रोज लड़ाई झगड़े मारपीट एक तरह से दिनचर्या बन चुका है ऐसा तमाशा आपके घर रोज होने लग गया है और अब आपका परिवार टूटने लगा बिखरने लगा है।
तो आज का यह प्रयोग आपके घर आपके परिवार के लिए एक वरदान सिद्ध होगा।
आपको करना क्या है----------
किसी भी शनिवार के दिन आपके घर जितने भी सदस्य हैं उन सभी के पुराने कपड़े का छोटा छोटा टुकड़ा आपको ले लेना है। जिस बच्चे का उम्र दस वर्ष से नीचे है उनके कपड़े आपको नही लेनी है।
अब आप किसी पंसारी की दुकान पर जाएं और वँहा से ले आएं कुटम्बी जाल और अब जो कपड़े आपने लिया पुराने कपड़े घर के सदस्यों का उन कपड़ो को एक के ऊपर एक रखकर अब सबसे ऊपर इस कुटम्बी जाल को रख देना है।
अब कलावे से इन सबको लपेट देना है इस प्रयोग को शनिवार को करना है शनिवार सुबह सात बजे से रात दस बजे तक आप यह कर सकते हैं।
अब इसमें सिंदूर की पांच टिका तिलक इसपर लगाएंगे जो इत्र आपके पास हो थोड़ा सा इसपर इत्र डाल दें। अब इस पोटली को ले कर अपने पूजन कक्ष में जाएं और किसी भी देवी देवता के मूर्ति फोटो के पीछे रख दें।
ध्यान रहे साफ सफाई करते वक्त कोई इसे निकाल कर कंही फेंक न दे इसे 21 दिनों तक दोबारा हाथ भी नही लगाना है फिर 22वे दिन इसे किसी नदी तालाब नहर कुंआ सरोवर में ले जाकर विषर्जन करें।
यदि आपके यंहा कुंआ नहर नदी सरोवर तालाब नही है तो ऐसे लोग इसे किसी भी नीम या आम के वृक्ष के नीचे जमीन को गढ्ढा खोदकर गड़ा देंगे।
इस प्रयोग का रिजल्ट आपको 1 से 2 दिनों के भीतर देखने को मिलेगा सब आपस मे मिलजुलकर रहने लगेंगे।।
इस प्रयोग को करने के पश्चात जो परिणाम आपको मिलेगा उससे हमे अवगत अवश्य कराइये।।
धन्यवाद
ॐ नमः शिवाय
।।ॐ क्लीं कृष्णाय
Comments
Post a Comment