Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

यदि घर कलह से हैं परेशान तो ये 7 उपाय जिंदगी को बनाएंगे आसानBy समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब1- रात्रि को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जला दें। इस उपाय से घर के क्लेश का नाश होता है तथा घर में शांति आती है।2- यदि पति-पत्नी में क्लेश रहता है, तो पत्नी रात को सोते समय बिना टोके कुछ कपूर पति के तकिये की नीचे रख दे और सुबह बिना टोके उसे जला दे। इसके पश्चात् राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे। इस उपाय से आपस में शांति बनी रहेगी तथा प्रेम बढ़ेगा।3- घर की कलह को दूर करने के लिए गृह स्वामी को पीपल के वृक्ष की सेवा करनी चाहिए। साथ ही पीपल के पौधे को रोपना और एक बड़े पेड़ में तब्दील होने तक उसकी निरंतर देखभाल करना चाहिए।4- घर के अंदर सप्ताह में किसी एक दिन कपूर जलाकर उसका धुंआ घर में देने से गृह क्लेश नहीं होता तथा घर में शांति का वास रहता है।5- रविवार के दिन उपले पर कपूर और गुड़ रखकर उस पर थोड़ा घी डाल कर जलाएं। इस उपाय से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होंगी।6- मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष पंचमुखी दीप प्रज्ज्वलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं। घर में सकारात्मक ऊर्जा का निवास होगा।7- घर के सभी छोटे बड़ों की समान रूप से इज्जत करनी चाहिए और उनके द्वारा कही बातों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। नाम बाल वबाल वनिता महिला आश्रम

यदि घर कलह से हैं परेशान तो ये 7 उपाय जिंदगी को बनाएंगे आसान By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब 1- रात्रि को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जला दें। इस उपाय से घर के क्लेश का नाश होता है तथा घर में शांति आती है। 2- यदि पति-पत्नी में क्लेश रहता है, तो पत्नी रात को सोते समय बिना टोके कुछ कपूर पति के तकिये की नीचे रख दे और सुबह बिना टोके उसे जला दे। इसके पश्चात् राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे। इस उपाय से आपस में शांति बनी रहेगी तथा प्रेम बढ़ेगा। 3- घर की कलह को दूर करने के लिए गृह स्वामी को पीपल के वृक्ष की सेवा करनी चाहिए। साथ ही पीपल के पौधे को रोपना और एक बड़े पेड़ में तब्दील होने तक उसकी निरंतर देखभाल करना चाहिए। 4- घर के अंदर सप्ताह में किसी एक दिन कपूर जलाकर उसका धुंआ घर में देने से गृह क्लेश नहीं होता तथा घर में शांति का वास रहता है। 5- रविवार के दिन उपले पर कपूर और गुड़ रखकर उस पर थोड़ा घी डाल कर जलाएं। इस उपाय से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होंगी। 6- मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष पंचमुखी दीप प्रज्ज्वलित करें और अष्टगंध ज...

ग्रह ठीक ना कर सको तो गृह ठीक करो जिंदगी बदले गीआओ बताती हूं किस तरह जिंदगी की सारी मुश्किलें हल हो जाएंगी, जिंदगी किस तरह से सुख संपदा से गुजरेगी By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबअगर आपके पास कुंडली नहीं है, अगर आप की कुंडली के ज्यादातर ग्रह पस्त हैं शनि ग्रह अस्त है। बहुत अनुष्ठान करा लिए, सही ज्योतिषाचार्य सही, गुरु या सही साधक नहीं मिला तो उसके बावजूद जिंदगी कैसे अच्छी होगी खुशियां कैसे आएंगी, आगे पढ़ो बताती हूं हमारी कुंडली में 12 खाने हैं पर भौतिक ग्रह 7 और छाया ग्रह 2 तो तीन खाने जो खाली हैं। वह किसके हैं बड़े महत्वपूर्ण और यही तीन खाने ऐसे हैं जो खुद आपके हाथ में हैं, इन तीन खानों में आप खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बन सकते हो, खुद ही पीड़ित और खुद ही ज्योतिष बन सकते हो अपनी जिंदगी को खुद पलट कर रख सकते हो। नौ ग्रहों के 9 खानों के बाद दसवां खाना है दसवें ग्रह का वह है धरती ग्रह है, जिसे हम गिनते नहीं, उसमें आपका आता है कर्म और आपके शरीर में महत्वपूर्ण अंग अंगूठा, हमारा शरीर धरती के 3 मुख्य तत्वों से बना है जिनमें से वायु मिट्टी और पानी बाकी दो तत्व आकाशीय है अग्नि और आकाश हम जब भी ध्यान लगाते हैं खुद को बैलेंस करने के लिए तो जो ग्रह खराब है उसी की उंगली हम अंगूठे पर रखते हैं अंगूठा यानी हमारा धरती तत्व और हमारा यह शरीर उंगलियां यानी अलग-अलग ग्रह की प्रतीक या पंच तत्वों की प्रतीक। जिस तरह का अनबैलेंस जीवन होता है वही उंगली अंगूठे पर रखकर ध्यान लगाया जाता है और उस ग्रह की ताकत, ऊर्जा अंगूठे में ट्रांसफर की जाती है या शरीर में ट्रांसफर की जाती है आइए अब मुख्य बात ग्रह..... जिनकी यादें, साल्ट, पूर्व जन्मों की यादों के अनुसार हमारी प्रवृत्ति के अनुसार हमारे अंदर मिश्रित होते हैं और उन से लिए गए फैसले ही हमारा भविष्य और वर्तमान तय होते हैं। हमारा दसवां खाना पृथ्वी का 11वां खाना हनरे गृह का आज 11वें खाने के बारे बात करते हैं। घर का वास्तु इतना ज्यादा पावरफुल है कि वह सारे ग्रहों को ठीक कर सकता है। उनके बुरे प्रभाव को खत्म कर सकता है और जिंदगी सुख पूर्व कर सकता है। तो किसी भी हालत में अपने घर का वास्तु ठीक कीजिए।घर की ढलान उत्तर पूर्व साइड में रखें, छत की भी और फर्श की भी, यह सबसे मुख्य पार्ट है यह आपके जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है पश्चिम और दक्षिण साइड भारी उत्तर और पूर्व साइड हल्का वायु और धूप उत्तर और पूर्व से आनी चाहिए घर के मुखिया का कमरा नृत्य कोण में घर की अलमारी घर का पैसा सब इसी कोण में रसोई अग्नि कोण में सीढ़ियां दक्षिण साइड में अगर बिटिया की शादी नहीं हो रही तो उसका कमरा वावय कोण में, घर के लोग अपने संप्रदाय अपने धर्म के अनुसार मंत्र का जप रोजाना करें। अपने इष्ट की भक्ति करते रहें। घर के मध्य में वास्तु यंत्र स्थापित होना चाहिए। घर का मध्य खाली होना चाहिए वहां कोई ज्यादा बोझ नहीं होना चाहिए, अगर मंत्र जप करने का समय नहीं है तो ऐसे कई तरह की बेल या छोटे यंत्र आते हैं कि उस पर मंत्र चलता रहता है घर की रसोई ठीक कर ली तो औरतों का जीवन सुखी कर लिया अगर औरतों का जीवन सुखी नहीं है तो घर की रसोई भी ठीक नहीं है। जिनका भी अग्नि कौन बढ़ा हुआ है प्लाट का, उनका व्यापार नहीं चलेगा, नृत्य कोण में दिक्कत है तो समाज में प्रतिष्ठा तथा औलाद को लेकर दिक्कत है ।घर का वास्तु ठीक करने से घर रहने वाले सभी प्राणियों की कुंडली ठीक हो जाती है। ध्यान से भी ग्रह ठीक होते हैं यह अगली पोस्ट में सिर्फ घर का वास्तु ठीक करके मैंने बहुत लोगों की जिंदगी बदल दी है, बीमार रहने वाली औरतों को ठीक किया है।जो वर्षों से ठीक नहीं हो रही थी संतान को लेकर मुश्किल है सिर्फ वास्तु ठीक करने से हो गई धन और पैसे की दिक्कत भी सिर्फ घर के वास्तु को ठीक करने से हो गई। कुछ लोगों की कुंडली ऐसी होती है कि मैं कितनी भी कोशिश कर लूं वह लोग जप अनुष्ठान नही करा पाते हैं ना वह बात मानते हैं उनका बस वास्तु ठीक कर दो फिर सब ठीकबाल वनिता महिला आश्रम

ग्रह ठीक ना कर सको तो गृह ठीक करो जिंदगी बदले गी आओ बताती हूं किस तरह जिंदगी की सारी मुश्किलें हल हो जाएंगी, जिंदगी किस तरह से सुख संपदा से गुजरेगी  By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब अगर आपके पास कुंडली नहीं है, अगर आप की कुंडली के ज्यादातर ग्रह पस्त हैं शनि ग्रह अस्त है।  बहुत अनुष्ठान करा लिए, सही ज्योतिषाचार्य सही, गुरु या सही साधक नहीं मिला तो उसके बावजूद जिंदगी कैसे अच्छी होगी  खुशियां कैसे आएंगी,  आगे पढ़ो बताती हूं  हमारी कुंडली में 12 खाने हैं पर भौतिक ग्रह 7 और छाया ग्रह 2 तो तीन खाने जो खाली हैं। वह किसके हैं  बड़े महत्वपूर्ण और यही तीन खाने ऐसे हैं जो खुद आपके हाथ में हैं, इन तीन खानों में आप खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बन सकते हो, खुद ही पीड़ित और खुद ही ज्योतिष बन सकते हो  अपनी जिंदगी को खुद पलट कर रख सकते हो।  नौ ग्रहों के 9 खानों के बाद दसवां खाना है दसवें ग्रह का  वह है धरती ग्रह है, जिसे हम गिनते नहीं, उसमें आपका आता है कर्म और आपके शरीर में महत्वपूर्ण अंग अंगूठा,  हमारा शरीर धरती के 3 मुख्य तत्वों से बना है जिनमें से व...

।।ॐ नमः शिवाय।।-------------+++---------------++++---------By smajsevi Vnita kasnia PunjabAapka bhi parivar टूट रहा हो बिखर रहा हो तो आप आज का यह प्रयोग यह उपाय अवश्य करें इस प्रयोग का असर इसका चमत्कार आप तुरंत दिखेगा।यदि आपके घर मे रोज लड़ाई झगड़े मारपीट एक तरह से दिनचर्या बन चुका है ऐसा तमाशा आपके घर रोज होने लग गया है और अब आपका परिवार टूटने लगा बिखरने लगा है।तो आज का यह प्रयोग आपके घर आपके परिवार के लिए एक वरदान सिद्ध होगा।आपको करना क्या है----------किसी भी शनिवार के दिन आपके घर जितने भी सदस्य हैं उन सभी के पुराने कपड़े का छोटा छोटा टुकड़ा आपको ले लेना है। जिस बच्चे का उम्र दस वर्ष से नीचे है उनके कपड़े आपको नही लेनी है।अब आप किसी पंसारी की दुकान पर जाएं और वँहा से ले आएं कुटम्बी जाल और अब जो कपड़े आपने लिया पुराने कपड़े घर के सदस्यों का उन कपड़ो को एक के ऊपर एक रखकर अब सबसे ऊपर इस कुटम्बी जाल को रख देना है।अब कलावे से इन सबको लपेट देना है इस प्रयोग को शनिवार को करना है शनिवार सुबह सात बजे से रात दस बजे तक आप यह कर सकते हैं।अब इसमें सिंदूर की पांच टिका तिलक इसपर लगाएंगे जो इत्र आपके पास हो थोड़ा सा इसपर इत्र डाल दें। अब इस पोटली को ले कर अपने पूजन कक्ष में जाएं और किसी भी देवी देवता के मूर्ति फोटो के पीछे रख दें।ध्यान रहे साफ सफाई करते वक्त कोई इसे निकाल कर कंही फेंक न दे इसे 21 दिनों तक दोबारा हाथ भी नही लगाना है फिर 22वे दिन इसे किसी नदी तालाब नहर कुंआ सरोवर में ले जाकर विषर्जन करें।यदि आपके यंहा कुंआ नहर नदी सरोवर तालाब नही है तो ऐसे लोग इसे किसी भी नीम या आम के वृक्ष के नीचे जमीन को गढ्ढा खोदकर गड़ा देंगे।इस प्रयोग का रिजल्ट आपको 1 से 2 दिनों के भीतर देखने को मिलेगा सब आपस मे मिलजुलकर रहने लगेंगे।।इस प्रयोग को करने के पश्चात जो परिणाम आपको मिलेगा उससे हमे अवगत अवश्य कराइये।।धन्यवादॐ नमः शिवाय।।ॐ क्लीं कृष्णाय

।।ॐ नमः शिवाय।। -------------+++---------------++++--------- By smajsevi Vnita kasnia Punjab Aapka bhi parivar टूट रहा हो बिखर रहा हो तो आप आज का यह प्रयोग यह उपाय अवश्य करें इस प्रयोग का असर इसका चमत्कार आप तुरंत दिखेगा। यदि आपके घर मे रोज लड़ाई झगड़े मारपीट एक तरह से दिनचर्या बन चुका है ऐसा तमाशा आपके घर रोज होने लग गया है और अब आपका परिवार टूटने लगा बिखरने लगा है। तो आज का यह प्रयोग आपके घर आपके परिवार के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। आपको करना क्या है---------- किसी भी शनिवार के दिन आपके घर जितने भी सदस्य हैं उन सभी के पुराने कपड़े का छोटा छोटा टुकड़ा आपको ले लेना है। जिस बच्चे का उम्र दस वर्ष से नीचे है उनके कपड़े आपको नही लेनी है। अब आप किसी पंसारी की दुकान पर जाएं और वँहा से ले आएं कुटम्बी जाल और अब जो कपड़े आपने लिया पुराने कपड़े घर के सदस्यों का उन कपड़ो को एक के ऊपर एक रखकर अब सबसे ऊपर इस कुटम्बी जाल को रख देना है। अब कलावे से इन सबको लपेट देना है इस प्रयोग को शनिवार को करना है शनिवार सुबह सात बजे से रात दस बजे तक आप यह कर सकते हैं। अब इसमें सिंदूर की पांच टिका तिलक इसपर लगाएंगे जो इत्र आ...