Vastu Tips For a Healthy Kitchen : कहीं आप भी तो इस दिशा में मुख करके नहीं बनाते भोजन, होती है अनहोनी जरूर जान लेंBy समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब:🥦🌹🙏🙏🌹🥦 1/4भोजन बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखेंअगर आपकी लाइफ में अचानक से टेंशन बढ़ने लगे या फिर एक के बाद एक दिक्कतें लगी ही रहती हों तो सतर्क हो जाएं। एक बार यह जरूर देख लें आप किस दिशा में मुख करके भोजन बनाते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर सही दिशा में मुख करके भोजन न बनाया जाए तो अनहोनी की आशंका बढ़ जाती है। तो आइए जानते हैं किस दिशा में मुख करके भोजन नहीं बनाना चाहिए?2/4इस दिशा में मुख करना खड़ी करता है दिक्कतेंवास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन नहीं बनाना चाहिए। कहते है कि यह अत्यंत अशुभ होता है। अगर इस दिशा में मुख करके भोजन बनाया जाए तो घर में वाद-विवाद बढ़ जाता है। आर्थिक हानि भी लगातार लगी ही रहती है। कार्यक्षेत्र में भी आए दिन उच्चाधिकारियों और सहयोगियों के साथ लड़ाई-झगड़ा लगा ही रहता है।कालाष्टमी व्रत आज, इस मुहूर्त में करेंगे पूजा तो काल भैरव होंगे प्रसन्न, यहां जानें व्रत का महत्व और कथा3/4इस दिशा में मुख करके भोजन बनाने से होती है हानिवास्तुशास्त्र के अनुसार भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन नहीं बनाना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिशा में मुख करके भोजन बनाने से जातक को आए दिन जोड़ों के दर्द, माइग्रेन और कंधों के दर्द की समस्या लगी ही रहती है। इसके अलावा धन संबंधी मामलों में भी दिक्कतें लगी रहती हैं। धन संचय करने के सारे प्रयास भी व्यर्थ ही जाते हैं।BAL Vnita mahila ashram हथेली पर इनको मानते हैं अशुभ संकेत, दिखते ही हो जाएं सतर्क4/4इस दिशा में मुख करके भोजन बनाने से आती हैं खुशियांवास्तुशास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में मुख करके भोजन बनाना अत्यंत शुभ होता है। कहा जाता है कि इस दिशा में मुख करके भोजन बनाने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से घर-परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती। सभी सेहतमंद रहते हैं।
Vastu Tips For a Healthy Kitchen : कहीं आप भी तो इस दिशा में मुख करके नहीं बनाते भोजन, होती है अनहोनी जरूर जान लें
अगर आपकी लाइफ में अचानक से टेंशन बढ़ने लगे या फिर एक के बाद एक दिक्कतें लगी ही रहती हों तो सतर्क हो जाएं। एक बार यह जरूर देख लें आप किस दिशा में मुख करके भोजन बनाते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर सही दिशा में मुख करके भोजन न बनाया जाए तो अनहोनी की आशंका बढ़ जाती है। तो आइए जानते हैं किस दिशा में मुख करके भोजन नहीं बनाना चाहिए?
Comments
Post a Comment