, SBI YONO, Cashback Offer: भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने होली से पहले अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर लेकर आया है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब SBI का इन दिनों स्पेशल ऑफर (Special Offer) चल रहा है. SBI YONO कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको Yono ऐप के जरिये पेमेंट करना होगा. यह ऑफर 7 मार्च तक ही है, तो आप भी शॉपिंग के साथ भारी छूट का फायदा उठाने में देर मत कीजिए. अगर आपने अभी तक शॉपिंग नहीं की है तो इस काम को आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं, वह भी दोगुना फायदे के साथ.4 दिनों का YONO शॉपिंग फेस्टिवलSBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि 4-7 मार्च तक स्पेशल ऑफर देगी, जिसका इस्तेमाल करके ग्राहक कैशबैक जीत सकते हैं. SBI ने ये भी बताया कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को भी मानना पड़ेगा. पिछले कुछ महीनों से SBI हर महीने की शुरुआत में कस्टमर्स के लिए ऐसे ऑफर्स लेकर आ रहा है.SBI YONO ऑफर किन ब्रांड्स पर मिलेगा?Amazon, Apollo, EMT, OYO , Raymond और Vedantu जैसे पॉपुलर ब्रांड्स पर यह ऑफर दिया जा रहा है. आजकल लोग वैसे भी ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं और इस ऑफर के बारे में जानने के बाद ग्राहकों में उत्साह और भी बढ़ गया है. इस ऑफर के तहत ग्राहक अपने होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, कपड़ों की खरीददारी, स्वास्थय संबंधी खर्चों पर 50% तक बचा सकते हैं और उन्हें अमेजन पर शॉपिंग करने पर 7.5% अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा.PAN Card में दर्ज गलत जानकारी को ऐसे सुधारें ऑनलाइन, यहां जानें सबसे आसान तरीकाYONO ऐप नहीं है तो क्या करें?State Bank of India का YONO ऐप आप गूगल प्ले स्टोर और एेपल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. जिन ग्राहकों का SBI में अकाउंट है और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आईडी पासवर्ड से YONO ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.SBI होम लोन भी सस्तादेश का सबसे बड़ा बैंक आपको सस्ता होम लोन भी दे रहा है, जिसमें आपको 75 लाख का लोन में सिर्फ 6.70% की दर से ब्याज लगेगा. SBI ने कहा है कि आप घर बैठे भी इसकी जानकारी ले सकते हैं और इसके लिए आपको 72089-33140 पर संपर्क करना होगा. कुल 34% लोगों ने SBI से होम लोन लिया हुआ है और 2020 के दिसंबर तक SBI ने प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 2 लाख लोगों को होम लोन दिया है.
SBI YONO, Cashback Offer: State Bank of India i.e. SBI has brought a big offer for its customers before Holi. By social worker Vanita Kasani, Punjab SBI's special offer is going on these days. To avail the SBI YONO cashback offer, you will have to pay through the Yono app. This offer is only till 7 March, so do not delay in taking advantage of huge discounts along with shopping. If you have not done shopping yet, you can complete this work sitting at home, that too with double benefit.
4 days YONO Shopping Festival
SBI said on its Twitter handle that from 4-7 March will offer special offers, using which customers can win cashback. SBI also told that to take advantage of this offer, customers will have to agree to certain conditions. For the past few months, SBI is bringing such offers for customers at the beginning of every month.
Which brands will get SBI YONO offer?
This is being offered on popular brands like Amazon, Apollo, EMT, OYO, Raymond and Vedantu. Nowadays people prefer to shop online anyway and after knowing about this offer, the enthusiasm in the customers has increased even more. Under this offer, customers can save up to 50% on their hotel booking, flight booking, clothing shopping, health related expenses and they will also get 7.5% unlimited cashback on shopping on Amazon.
How to rectify wrong information entered in PAN card online, here is the easiest way
What to do if you do not have a YONO app?
You can easily download the YONO app of State Bank of India from Google Play Store and Apple App Store. Customers who have an account with SBI and use online banking can use the YONO app from their registered mobile number or ID password.
SBI home loan is also cheaper
The country's largest bank is also giving you a cheap home loan, in which you will be charged interest of only 6.70% in a loan of 75 lakhs. The SBI has said that you can take information about this even while sitting at home and for this you will have to contact 72089-33140. A total of 34% people have taken home loan from SBI and till December of 2020, SBI has given home loan to 2 lakh people under Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY).
Comments
Post a Comment