Skip to main content

, आभूषण या ज्वैलरी (Jewellery) पहनना हिंदू परंपरा का एक अहम हिस्सा है. शादी (Marriage) हो या फिर कोई दूसरा अवसर ज्वैलरी पहनने का अपना एक अलग ही महत्त्व होता है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब दुल्हन (Bride) की खूबसूरती में चार चांद लगाने और उसे संवारने का काम गहने ही करते हैं. शादीशुदा महिलाएं पैरों में बिछिया (Nettles) और पायल (Anklets) पहनती हैं. आमतौर पर महिलाएं सोने के गहने (Gold Jewellery) पहनना पसंद करती हैं लेकिन पैरों की पायल हो या बिछिया, हमेशा चांदी (Silver) की ही पहनी जाती है. वैसे आभूषण पहनने का कारण महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाना है, लेकिन हमारी परंपरा और प्रथाओं के पीछे के अंतर्निहित कारणों को देखा जा सकता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार कमर (Waist) के नीचे सोने के आभूषण कभी नहीं पहनने चाहिए.इसी मान्यता को आगे बढ़ाते हुए आपने अक्सर घर के बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि पैरों में पायल और बिछिया सोने के न पहनें. आइए जानते हैं क्या कारण है कि पैरौं में सोने के आभूषण नहीं पहनने चाहिए.-सोने के आभूषण शरीर को गर्म रखते हैं, जबकि चांदी शीतलता प्रदान करती है इसलिए चांदी के आभूषण शरीर को ठंडा रखने का काम करते हैं. इस प्रकार कमर के ऊपर सोना और कमर से नीचे चांदी पहनने से शरीर का तापमान संतुलित बना रहता है जिससे कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है.-आभूषण पहनने से ऊर्जा सिर से पैरों की तरफ और पैरों से सिर की तरफ फ्लो होती है. वहीं अगर सिर और पांव दोनों में ही गोल्ड ज्वैलरी पहन ली जाए तो इससे शरीर में एक समान ऊर्जा का फ्लो होगा, इससे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है और कई बीमारियां भी हो सकती हैं.ः क्या गर्भनिरोधक गोलियों के बारे में ये बात जानते हैं आप, महिलाओं की सेक्स लाइफ से जुड़ा है कनेक्शन -ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो पांव और टांग का ज्वाइंट जिसमें पायल पहनी जाती है, केतु का स्थान होता है. अगर केतु में शीतलता नहीं हो तो वो हमेशा नकारात्मक सोच के साथ क्लेश वाली बात ही करेगा. इसलिए सहनशक्ति बढ़ाने के लिए चांदी की पायल पहनना सबसे ज्यादा जरूरी है.-धार्मिक मान्यतानुसार भगवान विष्णु को सोना अत्यंत प्रिय है क्योंकि सोना लक्ष्मी जी का स्वरूप होता है. इसीलिए सोने को शरीर के निचले हिस्सों में जैसे पैरों में पायल और बिछिया पहनना भगवान् विष्णु सहित समस्त देवताओं का अपमान होता है.-महिलाओं को यदि पैरों की हड्डियों में दर्द की समस्या है तो वो चांदी की पायल पहन सकती हैं क्योंकि पायल पैरों में रगड़कर हड्डियों और जोड़ों के दर्द में राहत दिलाती है.इससे शरीर में रक्त संचार अच्छी तरह से होता है जिसकी वजह से महिलाओं से जुड़ी कई समस्याओं में लाभ मिलता है.-मान्यता है कि चांदी की बिछिया पहनने से पीरियड्स नियमित रहते हैं. बिछिया पैरों में एक्यूप्रेशर का भी काम करती है. पायल में लगे घुंघरुओं की खनक घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करती है.

Wearing jewelery or jewelery is an important part of Hindu tradition. Whether it is marriage or any other occasion, wearing jewelery has a different significance. By philanthropist Vanita Kasani, the beauty of the Punjab bride (Bride) is to put on the beauty of the moon and groom it. Married women wear nettles and anklets on their feet. Usually women prefer to wear gold jewelery but either anklets or nettles of feet are always worn in silver. Though the reason for wearing jewelery is to increase the beauty of women, but the underlying reasons behind our tradition and practices can be seen. According to Hindu beliefs, gold jewelery should never be worn below the waist (Waist). In keeping with this belief, you have often heard the elders of the house saying that anklets and nettles should not wear gold on the feet. Let us know what is the reason why we should not wear gold jewelery in the legs.

 Gold jewelery keeps the body warm, while silver provides coolness, therefore silver jewelery works to keep the body cool. In this way, the body temperature remains balanced by wearing gold above the waist and silver below the waist, which gets rid of many diseases.

 Wearing jewels, energy flows from head to feet and from feet to head. At the same time, if gold jewelery is worn on both the head and the foot, it will flow the same energy in the body, it can cause harm to the body and can also cause many diseases.

 क्या Do you know this thing about contraceptive pills, connection with the sex life of women - Connection: Talking about astrology, the joint of feet and legs in which anklets are worn is the place of Ketu. If there is no cold in Ketu, then it will always do a thing of affliction with negative thinking. Therefore, to increase endurance, wearing silver anklets is most important.

 According to religious belief, gold is very dear to Lord Vishnu because gold is the form of Lakshmi. That is why wearing gold in the lower parts of the body like anklets and nettle on the feet is an insult to all the gods including Lord Vishnu.

 -If women have problems with the bones of the feet, then they can wear silver anklets because anklets are rubbed into the feet to relieve the pain of bones and joints.
 Due to this, blood circulation takes place well in the body, due to which, it is beneficial in many problems related to women.

 - It is recognized that wearing silver nettles keeps periods regular. The nettle also acts as an acupressure in the legs. The tinkle of the ghungroos in the anklet transmits positive energy in the house.

Comments

Popular posts from this blog

वास्तु मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 Main Gate Design Images(लोहा गेट)By वनिता कासनियां पंजाब ?hi Hindiइस पोस्ट में मैं आपको घर के मुख्य या मेन गेट डिजाईन फोटो के बारें में बताने वाला हूँ. एक बार घर कंस्ट्रक्शन का मुख्य काम होने के बाद आपको क्रिएटिव तरीके से सोचने की जरुरत होती हैं. घर के लिए पेंट, गेट की डिजाईन को इस कद्र चुनना चाहिए कि वह घर की सुन्दरता और शोभा को बढ़ा सके. दूसरा कारन यह भी हैं कि यह आपके सपनों का एक हिस्सा होगा, इसलिए घर के मेन गेट की डिजाईन को बहुत अच्छी और मजबूत चुननी चाहिए.यहाँ मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 सलेक्शन में लगभग 45 से अधिक अलग अलग सुन्दर डिजाईन का सिलेक्शन किया हैं. आप इन डिजाईन को देखकर अपने लिए कोई सुन्दर विचार निकाल सकते हैं.बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रमसुन्दर मेन गेट डिजाइन फोटो 2022अगर घर का कंस्ट्रक्शन काम पूरा हो गया हैं तो अब आपको इसकी सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के बारें मे सोचना चाहिए. एक ऊँचा और मजबूत गेट घर को सिक्योर तो बनाता ही हैं, साथ में घर को सुन्दर भी बनाता हैं.2आजकल घर का मेन गेट कई डिजाईनों में बनने लग गया हैं. आप यहाँ दिखाई गयी अलग अलग डिजाईन में से कोई भी डिजाईन को चुन सकते हैं.3Main gate design photo 20224एंट्रेंस गेट कई प्रकार का होता हैं. एंट्रेंस या घर का मेन गेट का प्रकार स्विंग गेट होता हैं. स्विंग गेट अन्दर या बाहर की तरफ खुलते हैं. स्विंग गेट, सिंगल स्विंग गेट, डबल स्विंग गेट मोडल्स में आते हैं. आमतौर पर आवासीय गहरो में मेन गेट के रूप में स्विंग गेट का ऊपयोग किया जाता हैं. 5मुख्य गेट का एक प्रकार स्लाइडिंग गेट होता हैं. स्लाइडिंग गेट एक पटरी पर रेल की तरह चलते हैं, यह गेट सुरक्षा की दृष्टि से काफी अच्छे होते हैं. क्योंकि बाहर से लॉक तक आसानी से हाथ नहीं पहुँचता हैं. स्लाइडिंग गेट ड्राइव गेट के रूप में हाई सिक्यूरिटी प्रदान करते हैं.6घर के मेन गेट डिजाइन फोटो 20227हालांकि लोग घरों के बाहर लिफ्ट गेट नहीं बनाते हैं. वाहन और गाड़ियों को आवाजाही के लिए अनुमति देने के लिएय फाटक या गेट को ऊपर किया जाता हैं. लिफ्ट गेट तब चुना जाता हैं, जब घर के सामने जमीन बहुत कम होती हैं. मेन गेट डिजाइन फोटोघर का मुख्य प्रवेश द्वार खरीदने से पहले या मुख्य गेट बनाने से पहले यह सुनिश्चित जरूर कर ले कि आपने जो भी माप चुना हैं वह ठीक आयामों में मापा गया हो. 9Iron gate design photo 202210एक अच्छा गेट बनाने की चाहत रखते हैं तो आपको पहले खुद से पूछे की आप गेट से क्या उम्मीद रखते हैं, या आपकी घर के मुख्य गेट को लेकर क्या उमीदें हैं.11ऐसा हो सकता हैं कि जो गेट दिखने में सुन्दर होता हैं, वह उतना मजबूत भी हो, इसकी कोई गारंटी नहीं हैं. गेट स्टाइलिश होने के साथ साथ मजबूत भी होना चाहिए. इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखे.12Loha gate photo for new house13गेट के लिए सही सामग्री चुने, गेट के लिए लोहा चुन सकते हैं. लोहा के अलावा आप लकड़ी भी चुन सकते हैं, लकड़ी के अलावा मार्बल भी चुना जा सकता हैं. सभी कीमत लग अलग होती हैं. लोहा का गेट सबसे सस्ता पड़ सकता हैं. उत्तम दर्जे की लकड़ी काफी महँगी पड़ सकती हैं.14यदि आप अपने गेट में लिफ्ट लगाने चाहते हैं, तो इस बात का पूरा ध्यान रखे की लिफ्ट की ऊंचाई आपके वाहन की ऊंचाई से अधिक हो.15लोहा गेट डिजाइन फोटोलोहा का गेट जिस पर सिल्वर कलर की इंटर डिजाईन आप देख सकते हैं. इस डिजाईन से गेट का लुक बहुत ही अद्भुत लग रहा हैं. आप देख सकते हैं कि गेट का कलर बिलकुल घर के कलर से मिलता झूलता हैं.17स्टील लुक के कलर में आप इस सुन्दर घर के मुख्य गेट को देख सकते है.18घरों के लिए सामने गेट डिजाइन19मेन गेट डिजाइन फोटो को आप इन इमेज में देख सकते हैं.20मेन गेट डिजाइन फोटो को देखे.21Ghar ke main darvaje ki design photo22फेंसी और न्यू डिजाईन से मिक्स गेट को आप इस फोटो में देख सकते हैं.23सिंपल हैंडल ओपनिंग गेट डिजाईन आप देख सकते, यह डिजाईन आजकल खूब पसंद नहीं की जाती हैं.घर के मेन दरवाजे की डिजाइन25बहुत ही सुन्दर और आकर्षक गेट की डिजाईन को आप इस फोटो में देख सकते हैं. इस तरह की डिजाईन आजकल खूब पसंद की जाती हैं.27घर के बाहर के मेन गेट की डिजाइन28मजबूत और सुन्दर भाला रेलिंग के रूप में यह डिजाईन घर के मुख्य दरवाजे गेट के लिए पसंद की जा सकती हैं.29यह एक चादर गेट हैं, घर के लिए मुख्य दरवाजे के रूप में इसको पसंद किया जा सकता हैं.30चादर गेट डिजाइन31बीच में पतली चद्दर पट्टी का मुख्य गेट आपके दिल को खुश कर सकता हैं.चद्दर पाइपों से मिलकर बना यह गेट आपको खूब पसंद आ सकता हैं.33फैंसी लोहा गेट डिजाइन फोटो 34प्लेन सिंपल और हल्का आप इस मेन गेट को फोटो में दख सकते हैं.35बड़ा मेहराब आकर का यह गेट बहुत ही मजबूत होता हैं, इसका वजन लगभग 300 किलो तक होता हैं.36फैंसी गेट डिजाईन फोटो37लकड़ी लुक का सुन्दर मुख्य गेट आप इस फोटो में देख सकते हैं.38वाहन की एंट्री और घर के सदस्यों के लिए अलग अलग दो गेट बनाए जा सकते हैं. इसका फायदा यह हैं की बार बार बड़ा वाला गेट को खोलने की जरुरत नहीं होती हैं.नए जमाने के गेट डिजाईन39लकड़ी का बना हुआ यह गेट आपको खूब पसंद आएगा. अगर मुख्य दरवाजे पर लकड़ी का गेट बनाया जाता हैं, तो यह ध्यान रखना चाहिए कि लकड़ी वाटर प्रूफ हो.लोहे की चादर और सिंपल डिजाईन से बना गेट आप इस घर के मेन गेट पर देख सकते हैं.41नए घर के गेट42लोहे की सिंपल डिजाईन का गेट आप इस घर के मुख्य गेट में देख सकते हैं.43मकान के टावर की डिजाइन – Staircase Tower Design photo simple Homeदुनिया का सबसे ऊंचा बड़ा बिल्डिंग टावर इमारत (duniya ki sabse unchi building)43घर के लिए एंट्रेंस गेट डिजाईन फोटो44यहाँ बताये गए डिजाईन आपको अगर पसंद आये हो तो हमने मकान टावर और घर के समें की डिजाईन की फोटो डिजाईन भी अपलोड की हैं. आप उनको भी देख सकते हैं.45घर का बाहरी डिजाइन फोटो & गांव के घर का डिजाइन – Village House Designघ बनाने का तरीका – Ghar Banane Ka Tarika in hindiLeave a ReplyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post Comment

Skip to conte वास्तु मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 Main Gate Design Images(लोहा गेट) By वनिता कासनियां पंजाब ?  Hindi इस पोस्ट में मैं आपको घर के मुख्य या मेन गेट डिजाईन फोटो के बारें में बताने वाला हूँ. एक बार घर कंस्ट्रक्शन का मुख्य काम होने के बाद आपको क्रिएटिव तरीके से सोचने की जरुरत होती हैं. घर के लिए पेंट, गेट की डिजाईन को इस कद्र चुनना चाहिए कि वह घर की सुन्दरता और शोभा को बढ़ा सके. दूसरा कारन यह भी हैं कि यह आपके सपनों का एक हिस्सा होगा ,  इसलिए घर के मेन गेट की डिजाईन को बहुत अच्छी और मजबूत चुननी चाहिए. यहाँ मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 सलेक्शन में लगभग 45 से अधिक अलग अलग सुन्दर डिजाईन का सिलेक्शन किया हैं. आप इन डिजाईन को देखकर अपने लिए कोई सुन्दर विचार निकाल सकते हैं. बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम सुन्दर मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 अगर घर का कंस्ट्रक्शन काम पूरा हो गया हैं तो अब आपको इसकी सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के बारें मे सोचना चाहिए. एक ऊँचा और मजबूत गेट घर को सिक्योर तो बनाता ही हैं, साथ में घर को सुन्दर भी बनाता हैं. आजकल घर का मेन गेट कई डिजाईनों में बनने लग गया हैं. ...

, SBI YONO, Cashback Offer: भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने होली से पहले अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर लेकर आया है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब SBI का इन दिनों स्पेशल ऑफर (Special Offer) चल रहा है. SBI YONO कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको Yono ऐप के जरिये पेमेंट करना होगा. यह ऑफर 7 मार्च तक ही है, तो आप भी शॉपिंग के साथ भारी छूट का फायदा उठाने में देर मत कीजिए. अगर आपने अभी तक शॉपिंग नहीं की है तो इस काम को आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं, वह भी दोगुना फायदे के साथ.4 दिनों का YONO शॉपिंग फेस्टिवलSBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि 4-7 मार्च तक स्पेशल ऑफर देगी, जिसका इस्तेमाल करके ग्राहक कैशबैक जीत सकते हैं. SBI ने ये भी बताया कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को भी मानना पड़ेगा. पिछले कुछ महीनों से SBI हर महीने की शुरुआत में कस्टमर्स के लिए ऐसे ऑफर्स लेकर आ रहा है.SBI YONO ऑफर किन ब्रांड्स पर मिलेगा?Amazon, Apollo, EMT, OYO , Raymond और Vedantu जैसे पॉपुलर ब्रांड्स पर यह ऑफर दिया जा रहा है. आजकल लोग वैसे भी ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं और इस ऑफर के बारे में जानने के बाद ग्राहकों में उत्साह और भी बढ़ गया है. इस ऑफर के तहत ग्राहक अपने होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, कपड़ों की खरीददारी, स्वास्थय संबंधी खर्चों पर 50% तक बचा सकते हैं और उन्हें अमेजन पर शॉपिंग करने पर 7.5% अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा.PAN Card में दर्ज गलत जानकारी को ऐसे सुधारें ऑनलाइन, यहां जानें सबसे आसान तरीकाYONO ऐप नहीं है तो क्या करें?State Bank of India का YONO ऐप आप गूगल प्ले स्टोर और एेपल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. जिन ग्राहकों का SBI में अकाउंट है और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आईडी पासवर्ड से YONO ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.SBI होम लोन भी सस्तादेश का सबसे बड़ा बैंक आपको सस्ता होम लोन भी दे रहा है, जिसमें आपको 75 लाख का लोन में सिर्फ 6.70% की दर से ब्याज लगेगा. SBI ने कहा है कि आप घर बैठे भी इसकी जानकारी ले सकते हैं और इसके लिए आपको 72089-33140 पर संपर्क करना होगा. कुल 34% लोगों ने SBI से होम लोन लिया हुआ है और 2020 के दिसंबर तक SBI ने प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 2 लाख लोगों को होम लोन दिया है.

SBI YONO, Cashback Offer: State Bank of India i.e. SBI has brought a big offer for its customers before Holi. By social worker Vanita Kasani, Punjab SBI's special offer is going on these days. To avail the SBI YONO cashback offer, you will have to pay through the Yono app. This offer is only till 7 March, so do not delay in taking advantage of huge discounts along with shopping. If you have not done shopping yet, you can complete this work sitting at home, that too with double benefit.  4 days YONO Shopping Festival  SBI said on its Twitter handle that from 4-7 March will offer special offers, using which customers can win cashback. SBI also told that to take advantage of this offer, customers will have to agree to certain conditions. For the past few months, SBI is bringing such offers for customers at the beginning of every month.  Which brands will get SBI YONO offer?  This is being offered on popular brands like Amazon, Apollo, EMT, OYO, Raymond and Vedantu...

अगली ख़बरपहेली सॉल्व करने पर देना होता था टैक्स...जानें बजट के ऐसे ही फैसलों के बारे मेसस्ता घर खरीदने का मौका! 8 जनवरी को PNB बेच रहा 3080 मकान, चेक करें पूरी डिटेल्सक्या आप भी नए साल में सस्ता घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो आपके पास एक अच्छा मौका है पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) 8 जनवरी 2021 को सस्ते रेससिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है.पहेली सॉल्व करने पर देना होता था टैक्स...जानें बजट के ऐसे ही फैसलों के बारे मेसस्ता घर खरीदने का मौकाNEWS HINDILAST UPDATED: JANUARY 6, 2021, 9:07 AM LTS, By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब: क्या आप भी नए साल में सस्ता घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो आपके पास एक अच्छा मौका है पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) 8 जनवरी 2021 को सस्ते रेससिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है. IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. इसमें 3080 रेसिडेंशियल प्रापर्टी हैं. बता दें ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं.PNB ने किया ट्वीटPunjab Nationl Bank ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों को बताया है. PNB में ट्वीट में लिखा कि प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं? तो आप 8 जनवरी 2021 को पीएनबी ई-नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. इस नीलामी में रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी सस्ते में खरीद सकते हैं.यह भी पढ़ें: 17 फीसदी गिरावट के बाद आज bitcoin में तेजी, जल्द एक करोड़ हो सकती है 1 सिक्के की कीमत!बैंक समय-समय पर करता है नीलामीबता दें जिन भी प्रापर्टी के मालिकों ने उनका लोन नहीं चुकाया है. ये किसी कारणवश नहीं दे पाएं हैं उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.कितनी हैं प्रापर्टीबता दें इस समय 3080 रेसिडेंशियल प्रापर्टी हैं. इसके अलावा 873 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 465 इंडस्ट्रियल प्रापर्टी, 11 एग्रीकल्चर प्रापर्टी हैं. इन सभी प्रापर्टियों की नीलामी बैंक की ओर से की जाएगी.यह भी पढ़ें: Indian Railways: 6 जनवरी तक रेलवे ने कैंसिल कर दीं ये सभी ट्रेनें, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट!इस लिंक से लें अधिक जानकारीप्रापर्टी की नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर विजिट https://ibapi.in/ कर सकते हैं. बैंक के मुताबिक वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है. अगर ई-नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं. नीलामी की प्रक्रिया 29 दिसंबर को की जाएगी. Next newsHad to pay tax on solving the puzzle ... Learn about similar decisions of the budgetCheap home buying opportunity! PNB selling 3080 houses on 8 January, check complete detailsDo you also have a cheaper house in the new year,