, घर बनाने को लेकर सबके सपने अलग होते हैं। अपने घर को सबसे अच्छा और खूबसूरत बनाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब ऐसे में घर बनाते समय हर चीज का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। इसलिए तो कहते हैं कि सही दिशा में किया गया काम, आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वास्तु शास्त्र में भी दिशा का काफी महत्व है। घर के लिए वास्तु शास्त्र में सबसे महत्वपूर्ण दिशा उत्तर और उत्तर-पूर्व को बताया गया है। घर बनाते समय इन दोनों दिशाओं का सही उपयोग करने से आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बना रहती है।वहीं, अगर दोनों दिशाओं का गलत उपयोग किया गया है तो परिवार के लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। इसके अलावा अगर आप अपने घर की इन दो दिशाओं में यह चीजें रखते हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे धन लाभ होता है।वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नीला पिरामिड रखना काफी फायदेमंद होता है। घर की उत्तर दिशा में नीला पिरामिड रखने से धन के भंडार कभी खाली नहीं होते। ऐसे में वास्तु विशेषज्ञ घर में नीला पिरामिड रखने की सलाह देत हैं।वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में चांदी के सिक्के रखने चाहिए। इसके लिए उत्तर दिशा में हमेशा कांच का बड़ा-सा बाउल रखें और उसमें चांदी के सिक्के डालकर रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है।वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में तुलसी का पौधा या आंवले का पेड़ जरूर होना चाहिए। हालांकि, इनकों उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर की आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होती है।वास्तु शास्त्र के अनुसार पारद शिवलिंग की पूजा करने से काफी लाभ मिलता है। घर में भगवान शिव से जुड़ी कोई शुभ तिथि देखकर पारद शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए और रोजाना विधिवत इसकी पूजा करनी चाहिए। इससे धन लाभ होता है।वास्तु शास्त्र के अनुसार वेदों पुराणों में भी घर में दक्षिणावर्ती शंख रखने का विशेष लाभ बताया गया है। मान्यता है कि दक्षिणावर्ती शंख को घर में रखने से शत्रु कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं। वहीं, इसके प्रभाव से दुर्घटना, मृत्यु और चोरी का डर भी दूर हो जाता है। इसके साथ ही घर में कभी दरिद्रता नहीं आती।
Everyone has different dreams about building a house. People work hard to make their home the best and beautiful. By social worker Vanita Kasani Punjab, everything should be specially taken care of while building a house. That is why it is said that the work done in the right direction can prove to be beneficial for you. Direction is also very important in Vastu Shastra. The most important direction in Vastu Shastra for the house is told to the north and north-east. When you make a home, using these two directions properly will always create happiness, peace and prosperity in your home.
At the same time, if both directions are misused then the family members have to go through financial tightness. Apart from this, if you keep these things in these two directions of your house, according to Vastu Shastra, it benefits money.
According to Vastu Shastra it is very beneficial to keep blue pyramid in the house. The blue pyramid in the north direction of the house never empties the stores of wealth. In such a situation, Vastu experts recommend keeping blue pyramid in the house.
According to Vastu Shastra, silver coins should be kept in the north direction of the house. For this, always keep a large glass bowl in the north direction and put silver coins in it. It is said that by doing this, the grace of Mother Lakshmi always rests on you.
Vastu Shastra states that there must be a Tulsi plant or Amla tree in the house. However, these should be applied in the north direction. By doing this, the financial prosperity of the house increases.
According to Vastu Shastra, worshiping Parad Shivling gives great benefit. Seeing any auspicious date associated with Lord Shiva in the house, one should establish the Parade Shivling and worship it on a daily basis. It benefits money.
According to Vastu Shastra, in the Vedas Puranas, the special advantage of keeping the conch shell in the house is told. It is believed that by keeping the conch shell in the south, the enemies are not harmed. At the same time, its effect also removes the fear of accident, death and theft. Along with this, there is never impoverishment in the house.
Comments
Post a Comment