*विनम्रता एक बार नदी को अपने पानी के प्रचंड प्रवाह पर घमंड हो गया नदी को लगा कि ... मुझमें इतनी ताकत है कि मैं पहाड़, मकान, पेड़, पशु, मानव आदि सभी को बहाकर ले जा सकती हूँ एक दिन नदी ने बड़े गर्वीले अंदाज में समुद्र से कहा ~ बताओ ! मैं तुम्हारे लिए क्या-क्या लाऊँ ? मकान, पशु, मानव, वृक्ष जो तुम चाहो, उसे ... मैं जड़ से उखाड़कर ला सकती हूँ. समुद्र समझ गया यह कि ... नदी को अहंकार हो गया है उसने नदी से कहा ~ यदि तुम मेरे लिए* कुछ लाना ही चाहती हो, तो ... थोड़ी सी घास उखाड़कर ले आओ. नदी ने कहा ~ बस ... इतनी सी बात. अभी लेकर आती हूँ. नदी ने अपने जल का पूरा जोर लगाया पर ... घास नहीं उखड़ी नदी ने कई बार जोर लगाया लेकिन ... असफलता ही हाथ लगी आखिर नदी हारकर समुद्र के पास पहुँची और बोली मैं वृक्ष, मकान, पहाड़ आदि तो उखाड़कर ला सकती हूँ. मगर जब भी घास को उखाड़ने के लिए जोर लगाती हूँ, तो वह नीचे की ओर झुक जाती है और मैं खाली हाथ ऊपर से गुजर जाती हूँ.. समुद्र ने नदी की पूरी बात ध्यान से सुनी और मुस्कुराते हुए बोला ~ जो पहाड़ और वृक्ष जैसे कठोर होते हैं, वे आसानी से उखड़ जाते हैं. किन्तु ... घास जैसी विनम्रता जिसने सीख ली हो, उसे प्रचंड आँधी-तूफान या प्रचंड वेग भी नहीं उखाड़ सकता जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं ... बल्कि ... उन से बचना है कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है ... क्योकि ... अभिमान* ~ *फरिश्तों को भी शैतान बना देता है, ... और ... नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फ़रिश्ता बना देती है.. , *By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब*🌷🙏🙏🌷 🙏💐 विनम्रता से जिन्दगी जीना चाहिए 🙏🙏** Modesty Once the river is filled with water Boast over The river felt that ... I have so much power Mountains, houses, trees, animals, humans etc. Take it all away One day the river in a very proud style Tell from the sea ~ Tell! What should i get for you House, animal, human, tree Do whatever you want ... I can uproot it from the root. The sea understood that… River has become arrogant He said to the river ~ If you for me * If you want to bring something, then… Uproot some grass and bring it. The river said ~ Just ... such a thing. I will bring it now The river exerted its full force of water But ... the grass is not uprooted The river thrust many times but ... Failure is at stake Finally after losing the river reached the sea and said I can uproot trees, houses, mountains etc. But whenever I push the grass to uproot it, it bends down and I go up empty handed .. The sea listened intently to the river And he said with a smile ~ Which are like mountains and trees Are rigid, They crumble easily. But… Humility like grass Who has learned, He had a severe thunderstorm or Can not uproot even the raging velocity Meaning of happiness in life Battles don't fight ... Rather ... Avoid them Retreat efficiently Is a win in itself ... Because ... Pride * ~ * even to angels The devil makes ... And ... Humility even to an ordinary person Angel makes .., * By social worker Vanita Kasani Punjab * 🌷🙏🙏🌷 चाहिए live life humbly 🙏🙏 *
*विनम्रता
एक बार नदी को अपने पानी के
प्रचंड प्रवाह पर घमंड हो गया
नदी को लगा कि ...
मुझमें इतनी ताकत है कि मैं
पहाड़, मकान, पेड़, पशु, मानव आदि
सभी को बहाकर ले जा सकती हूँ
एक दिन नदी ने बड़े गर्वीले अंदाज में
समुद्र से कहा ~ बताओ !
मैं तुम्हारे लिए क्या-क्या लाऊँ ?
मकान, पशु, मानव, वृक्ष
जो तुम चाहो, उसे ...
मैं जड़ से उखाड़कर ला सकती हूँ.
समुद्र समझ गया यह कि ...
नदी को अहंकार हो गया है
उसने नदी से कहा ~
यदि तुम मेरे लिए*
कुछ लाना ही चाहती हो, तो ...
थोड़ी सी घास उखाड़कर ले आओ.
नदी ने कहा ~ बस ... इतनी सी बात.
अभी लेकर आती हूँ.
नदी ने अपने जल का पूरा जोर लगाया
पर ... घास नहीं उखड़ी
नदी ने कई बार जोर लगाया लेकिन ...
असफलता ही हाथ लगी
आखिर नदी हारकर समुद्र के पास पहुँची और बोली
मैं वृक्ष, मकान, पहाड़ आदि तो उखाड़कर ला सकती हूँ. मगर जब भी घास को उखाड़ने के लिए जोर लगाती हूँ, तो वह नीचे की ओर झुक जाती है और मैं खाली हाथ ऊपर से गुजर जाती हूँ..
समुद्र ने नदी की पूरी बात ध्यान से सुनी
और मुस्कुराते हुए बोला ~
जो पहाड़ और वृक्ष जैसे
कठोर होते हैं,
वे आसानी से उखड़ जाते हैं.
किन्तु ...
घास जैसी विनम्रता
जिसने सीख ली हो,
उसे प्रचंड आँधी-तूफान या
प्रचंड वेग भी नहीं उखाड़ सकता
जीवन में खुशी का अर्थ
लड़ाइयाँ लड़ना नहीं
... बल्कि ...
उन से बचना है
कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी
अपने आप में एक जीत है
... क्योकि ...
अभिमान* ~ *फरिश्तों को भी
शैतान बना देता है,
... और ...
नम्रता साधारण व्यक्ति को भी
फ़रिश्ता बना देती है.. , *By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब*🌷🙏🙏🌷
🙏💐 विनम्रता से जिन्दगी जीना चाहिए 🙏🙏** Modesty
Once the river is filled with water
Boast over
The river felt that ...
I have so much power
Mountains, houses, trees, animals, humans etc.
Take it all away
One day the river in a very proud style
Tell from the sea ~ Tell!
What should i get for you
House, animal, human, tree
Do whatever you want ...
I can uproot it from the root.
The sea understood that…
River has become arrogant
He said to the river ~
If you for me *
If you want to bring something, then…
Uproot some grass and bring it.
The river said ~ Just ... such a thing.
I will bring it now
The river exerted its full force of water
But ... the grass is not uprooted
The river thrust many times but ...
Failure is at stake
Finally after losing the river reached the sea and said
I can uproot trees, houses, mountains etc. But whenever I push the grass to uproot it, it bends down and I go up empty handed ..
The sea listened intently to the river
And he said with a smile ~
Which are like mountains and trees
Are rigid,
They crumble easily.
But…
Humility like grass
Who has learned,
He had a severe thunderstorm or
Can not uproot even the raging velocity
Meaning of happiness in life
Battles don't fight
... Rather ...
Avoid them
Retreat efficiently
Is a win in itself
... Because ...
Pride * ~ * even to angels
The devil makes
... And ...
Humility even to an ordinary person
Angel makes .., * By social worker Vanita Kasani Punjab * 🌷🙏🙏🌷
चाहिए live life humbly 🙏🙏 *
Comments
Post a Comment