Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

Vastu Tips: घर के इन स्थानों पर भूल से भी न बनवाएं कुआं, होगी हानि ही हानि By वनिता कासनियां पंजाब शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथवास्तु शास्त्री बताते हैं कि घर में गहरी खुदाई के लिए पूर्व दिशा का चयन करना शुभकारी होता है। अक्सर देखा जाता है कि लोग घर में पानी की आवश्यकता के लिए बोरपांप अथवा कुएं की खुदाई करवाते हैं। मगर इस दौरान दिशाओं का ध्यान रखना अधिक आवश्यक होता है। अन्यथा वहां रह रहे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।दरअसल वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य नौ प्रमुख स्थानों के बारे में बताया है। जिनमें आठ दिशाएं तथा एक ब्रह्म स्थान शामिल है। कहा जाता है इन समस्त स्थानों में से ब्रह्म स्थान पर अत्थाधिक ऊंचाई होना अथवा कुआं व बोर खोदा जाना हानिकारक साबित होता है। इस लिए इस स्थान पर ऐसा कोई भी कार्य करने से बचना चाहिए।इसके अलावा वास्तु शास्त्री बताते हैं कि वायव्य कोण जिसे उत्तर-पश्चिम कहा जाता है, कोने में बोर व कुएं का निर्माण करवाने से दैहिक-दैविक तथा भौतिक कष्ट होने की आशंका बढ़ जाती है। इतना ही नहीं घर के सदस्यों को मानिसक परेशानियां होने लगती है। क्योंकि यह चंद्रमा की दिशा मानी जाती है, इसलिए यहां दोष पैदा होने से मनोभाव प्रभावित होता है।नैऋ़त्य कोण यानि दक्षिण-पश्चिम में बोर, कुआं होने से घर स्वामी के नाश का संकेत होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह दिशा राहू की होती है, इस दिशा में अधिक खुदाई करने से आकस्मिक घटनाक्रम बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही इस दिशा में बोर व कुआं होने से स्त्री को कष्ट होता है, घर की मालकिन का प्रभाव कमजोर होता है।इसके अतिरिक्त दक्षिण-पूर्व में उक्त व्यवस्था होने से घर के बच्चों को कष्ट की आशंका रहती है। उनकी शिक्षा दीक्षा तथा लालन-पालन में कमी रह जाती है।वास्तु के अनुसार कुआं और वाटर बोर उत्तर-पूर्व एवं उत्तर दिशा में होना शुभ होता है। उत्तर दिशा बुध ग्रह की होती है, जिसे हल्की दिशा माना जाता है।कहा जाता है इस दिशा में जल का प्रवाह सकारात्मक रहता है ठीक उसी तरह उत्तर-पूर्व गुरु की दिशा होती है, जिसे ईशान कोण कहते हैं। इस दिशा को पूजा आदि की दिशा कहा जाता है। यह दिशा व स्थान में स्वच्छ जल का प्रवाह और संग्रह सुख सौख्य कारक मानी जाती है।,

Vastu Tips: घर के इन स्थानों पर भूल से भी न बनवाएं कुआं, होगी हानि ही हानि By वनिता कासनियां पंजाब   शास्त्रों की बात ,  जानें धर्म के साथ वास्तु शास्त्री बताते हैं कि घर में गहरी खुदाई के लिए पूर्व दिशा का चयन करना शुभकारी होता है। अक्सर देखा जाता है कि लोग घर में पानी की आवश्यकता के लिए बोरपांप अथवा कुएं की खुदाई करवाते हैं। मगर इस दौरान दिशाओं का ध्यान रखना अधिक आवश्यक होता है। अन्यथा वहां रह रहे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य नौ प्रमुख स्थानों के बारे में बताया है। जिनमें आठ दिशाएं तथा एक ब्रह्म स्थान शामिल है। कहा जाता है इन समस्त स्थानों में से ब्रह्म स्थान पर अत्थाधिक ऊंचाई होना अथवा कुआं व बोर खोदा जाना हानिकारक साबित होता है। इस लिए इस स्थान पर ऐसा कोई भी कार्य करने से बचना चाहिए। इसके अलावा वास्तु शास्त्री बताते हैं कि वायव्य कोण जिसे उत्तर-पश्चिम कहा जाता है, कोने में बोर व कुएं का निर्माण करवाने से दैहिक-दैविक तथा भौतिक कष्ट होने की आशंका बढ़ जाती है। इतना ही नहीं घर के सदस्यों को मानिसक परेशान...

वास्तु के अनुसार, हमारे आसपास कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनके इस्तेमाल से न केवल घर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है बल्कि वे हमारे जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. By #वनिता #कासनियां #पंजाब आज हम बात कर रहे हैं ईशान कोण की. ईशान कोण शुभ दिशा में से एक है. उत्तर और #पूर्व के बीच की दिशा को ईशान कोण कहा जाता है. ऐसे में इस दिशा के महत्व के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ईशान कोण की #दिशा का क्या महत्व है और यह कैसे हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. पढ़ते हैं आगे...ईशान कोण का महत्वईशान कोण को देवताओं की दिशा माना जाता है. कहते हैं शिव जी का एक नाम ईशान भी है. इस दिशा में सभी देवी देवताओं का वास रहता है.ईशान कोण में धरती थोड़ी उठी हुई और झुकी हुई होती है इसके अलावा इस कोण में धरती का आकाश ज्यादा खुला और बड़ा नजर आता है.ईशान कोण में ग्रह बृहस्पति और देवता ब्रह्मा का भी वास है. ऐसे में इस दिशा में जल का घड़ा भर कर रखा जा सकता है.वास्तु के अनुसार ईशान कोण में ही पूजा घर भी बनवाना चाहिए. हालांकि किसी लाल किताब की जानकारी से जानकारी लेकर ही ऐसा करें.ईशान कोण को धन, स्वास्थ्य, ऐश्वर्या, वंश और मान-सम्मान का कोण माना जाता है. इस दिशा को बेहद ही स्वच्छ और पवित्र दिशा माना जाता है.#मुख्य #द्वार यदि ईशान कोण में हो तो ऐसा बेहद ही शुभ माना जाता है. ऐसे में लोग अपना घर का मुख्य द्वार #ईशान मुखी बनवाते हैं. हालांकि शौचालय, किचन और शयन कक्ष के लिए भी वास्तु की राय लेनी जरूरी है.जरूरी उपायईशान कोण में #तुलसी का #पौधा लगाने से जीवन में कोई संकट नहीं आता है.ईशान कोण में धन और आभूषण रखने से घर में रहने वाले लोग #बुद्धिमान बनते हैं.इस दिशा में मुख्य दरवाजा होने से लगातार वायु का प्रवाह बना रहता है.

वास्तु के अनुसार, हमारे आसपास कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनके इस्तेमाल से न केवल घर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है बल्कि वे हमारे जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.By #वनिता #कासनियां #पंजाब आज हम बात कर रहे हैं ईशान कोण की. ईशान कोण शुभ दिशा में से एक है. उत्तर और #पूर्व के बीच की दिशा को ईशान कोण कहा जाता है. ऐसे में इस दिशा के महत्व के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ईशान कोण की #दिशा का क्या महत्व है और यह कैसे हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. पढ़ते हैं आगे...ईशान कोण का महत्वईशान कोण को देवताओं की दिशा माना जाता है. कहते हैं शिव जी का एक नाम ईशान भी है. इस दिशा में सभी देवी देवताओं का वास रहता है.ईशान कोण में धरती थोड़ी उठी हुई और झुकी हुई होती है इसके अलावा इस कोण में धरती का आकाश ज्यादा खुला और बड़ा नजर आता है.ईशान कोण में ग्रह बृहस्पति और देवता ब्रह्मा का भी वास है. ऐसे में इस दिशा में जल का घड़ा भर कर रखा जा सकता है.वास्तु के अनुसार ईशान कोण में ही पूजा घर भी बनवाना चाहि...

वास्तु का कुछ सामान्य वास्तु शास्त्र युक्तियाँ क्या हैं, जो बहुत कम लोग जानते हैं? By वनिता कासनियां पंजाब?कुछ वास्तु टिप्स:1. अगली सुबह खाने के बाद कभी भी अपनी प्लेट को न छोड़ें। कम से कम पानी डालें। यह बेहतर है अगर हम इसे साफ करें और इसे रखें।2. मुख्य दरवाजे के सामने कभी भी डस्ट बिन न रखें। घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को डस्ट बिन नहीं देखना चाहिए।3. शाम के सूर्यास्त के समय में अपने पड़ोसी के साथ दूध, आग कभी न दें।4. घर के केंद्र को खाली छोड़ दें, अगर कम से कम कुछ जगह (2 वर्ग फुट या अधिक) न हो ताकि घर के अंदर ताजी हवा घूम सके।5. भोजन क्षेत्र में झाड़ू (झारू) न रखें। हमेशा इसे छिपा कर रखें (सोफे के नीचे हो सकता है) 6. सूर्यास्त के बाद अपने कमरे को झाड़ू से साफ न करें (sham ke bad ghar me jharu na lagaye) 7. झाड़ू से किसी भी जानवर (बिल्ली, कुत्ते आदि) को न मारें। 8. उत्तर दिशा में कभी नहीं सोना चाहिए। 9. पूर्व / दक्षिण दिशा में सोना।

वास्तु का कुछ सामान्य वास्तु शास्त्र युक्तियाँ क्या हैं, जो बहुत कम लोग जानते हैं? By वनिता कासनियां पंजाब? कुछ वास्तु टिप्स: 1. अगली सुबह खाने के बाद कभी भी अपनी प्लेट को न छोड़ें। कम से कम पानी डालें। यह बेहतर है अगर हम इसे साफ करें और इसे रखें। 2. मुख्य दरवाजे के सामने कभी भी डस्ट बिन न रखें। घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को डस्ट बिन नहीं देखना चाहिए। 3. शाम के सूर्यास्त के समय में अपने पड़ोसी के साथ दूध, आग कभी न दें। 4. घर के केंद्र को खाली छोड़ दें, अगर कम से कम कुछ जगह (2 वर्ग फुट या अधिक) न हो ताकि घर के अंदर ताजी हवा घूम सके। 5. भोजन क्षेत्र में झाड़ू (झारू) न रखें। हमेशा इसे छिपा कर रखें (सोफे के नीचे हो सकता है) 6. सूर्यास्त के बाद अपने कमरे को झाड़ू से साफ न करें (sham ke bad ghar me jharu na lagaye) 7. झाड़ू से किसी भी जानवर (बिल्ली, कुत्ते आदि) को न मारें। 8. उत्तर दिशा में कभी नहीं सोना चाहिए। 9. पूर्व / दक्षिण दिशा में सोना।

2022 By वनिता कासनियां पंजाब Top 1001 Iron Main Gate Design 2022नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर ...आज के समय में जब भी हम घर बनवाते है तो सामने की तरफ खाली जगह रखते है जिसमे या तो गाडी पार्क करते है या फिर गार्डन रखने का जरुर सोचते है और उसके लिए बाउंड्री वाल जरुर बनवाते है तो उसमे हम दरवाजा तो नही लगा सकते ऐसे में हम उसमे लोहे का या स्टील का गेट लगवाते है | ये गेट हमारे घर को सुरक्षा के साथ साथ सुन्दरता भी बढ़ाते है | तो आज आपके साथ पेश है 101 बहुत ही सुंदर लोहे के गेट के डिजाईन | आषा करूँगा आपको ये डिजाईन पसंद आयेंगे |Hello welcome all of you to your own blog...In today's time, whenever we build a house, we keep an empty space in front, in which either we park the car or we think of keeping a garden and we must build boundary wall for it, then we can not put the door in it. In this we get iron or steel gate installed. These gates enhance the security as well as the beauty of our house. So today we are presenting with you 101 very beautiful iron gate designs. I hope you will like this design,Tagsiron zoneNEWEROLDERवास्तु वनिता कासनियां पंजाब Welcome All Of You, In Our Blog GharIdea In This Blog You can Get Info About New wooden door , home constraction tips, wooden tips and idea And Other Best Info On Some More Interesting Topic.YOU MAY LIKEShow more30+ Amazing iron Toys That Made By वनिता कासनियां पंजाब iron itemsTop 101 Iron Main Gate Design 2022

n 2022 By वनिता कासनियां पंजाब  Top 100 Iron Main Gate Design 2022 नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर ... आज के समय में जब भी हम घर बनवाते है तो सामने की तरफ खाली जगह रखते है जिसमे या तो गाडी पार्क करते है या फिर गार्डन रखने का जरुर सोचते है और उसके लिए बाउंड्री वाल जरुर बनवाते है तो उसमे हम दरवाजा तो नही लगा सकते ऐसे में हम उसमे लोहे का या स्टील का गेट लगवाते है | ये गेट हमारे घर को सुरक्षा के साथ साथ सुन्दरता भी बढ़ाते है | तो आज आपके साथ पेश है 100 बहुत ही सुंदर लोहे के गेट के डिजाईन | आषा करूँगा आपको ये डिजाईन पसंद आयेंगे | Hello welcome all of you to your own blog... In today's time, whenever we build a house, we keep an empty space in front, in which either we park the car or we think of keeping a garden and we must build boundary wall for it, then we can not put the door in it. In this we get iron or steel gate installed. These gates enhance the security as well as the beauty of our house. So today we are presenting with you 101 very beautiful iron ...